बीकानेर । अमन कला केंद्र द्वारा आनंद निकेतन में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए देश भक्ति गीत व समाज को संदेश देने वाले गीतों का कार्यक्रम एक शाम आजादी के नाम आयोजित किया गया ।
संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी अनवर अजमेरी ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमजेएफ लॉयन श्रीमती अलका डोली पाठक थी। अध्यक्षता संयुक्त रूप से रितेश अरोड़ा और डॉ श्याम अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में रामदेव अग्रवाल, संगीता शेखावत नेमचंद गहलोत, एम आर मुगल, समुद्र सिंह राठौड़, सुमन छाजेड़, कैलाश खरखोदिया, अशोक सोनी जसमतिया और संजीव ऐरन थे । कार्यक्रम में एम रफीक कादरी ने कर चले हम फिदा जानो तन साथियों, ख्वाजा हसन कादरी ने देखो वीर जवानों, अनवर अजमेरी ने मेरे देश की धरती सोना उगले, अशोक सोनी जसमतिया ने भारत का रहने वाला हूं जैसे देशभक्ति से सराबोर तरानों से मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में समुद्र सिंह राठौड़, ललित शर्मा, गोपीका सोनी, गोपा मंडल ने देशभक्ति व समाज को संदेश देने वाले गीत प्रस्तुत कर शहीदों को याद किया | कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया।













Add Comment