NATIONAL NEWS

अमृत योजना के तहत रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में भी हो सीवर लाइन की व्यवस्था :- पचीसिया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि से मुलाक़ात कर भारत सरकार की अमृत योजना के तहत रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में सिविर लाइन बिछवाने की अनुशंसा बाबत ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में बताया गया कि शहरी पुनरुद्धार परियोजनाओं के कार्यान्वयन के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में पर्याप्त सीवरेज नेटवर्क सुनिश्चित करने व बुनियादी ढाँचा स्थापित करने पर केंद्रित भारत सरकार की अमृत योजना के तहत रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में सीवरेज लाइन बिछवाने की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है । रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र जिले का सबसे पुराना औद्योगिक क्षेत्र है तथा रानीबाजार ओधोगिक क्षेत्र में सेंकडों ओधोगिक इकाइयां संचालित है तथा यह क्षेत्र चारों और से आबादी से घिरा हुआ है जिनमें घडसीसर, गंगाशहर, मरुधरा कोलोनी, कायम नगर, चौधरी कोलोनी आदि रिहायशी कोलोनियाँ भी इस क्षेत्र के आसपास है | साथ ही शहरी क्षेत्र का पानी भी रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में से ही होकर निकलता है जिससे यहाँ हर समय नाले ओवरफ्लो रहते हैं तथा गंदगी के कारण बीमारियाँ फैलने का खतरा भी बना रहता है |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!