
अदन की खाड़ी में हाई एनर्जी लेजर वेपन सिस्टम सफल टेस्ट का दावा, अमेरिकी नौसेना की नेवल फोर्सेज सेंट्रल कमांड ने किया ऐलान, एम्फीबियस ट्रांसपोर्ट डॉक शिप USS पोर्टलैंड (LPD27) का किया परीक्षण, सॉलिड स्टेट लेजर- टेक्नोलॉजी म्यूटेशन लेजर वेपन सिस्टम डेमोस्ट्रेटर (LWSD) मार्क-2, इसने सफलतापूर्वक सतह पर मौजूद स्थिर लक्ष्य को नष्ट कर दिया, USS पोर्टलैंड को 2018 में लेजर वेपन टेक्नोलॉजी टेस्ट के लिए चुना था, इससे किसी ड्रोन विमान को पलक झपकते ही मार गिराया जा सकता है, ये हथियार कई तरह के फाइबर लेजर पर आधारित, इसमें 1 बीम से किरणें निकलती हैं तथा दुश्मन खाक हो जाता है, नए लेजर वेपन में कई शीशे लगाए गए जो आपस में जुड़े हुए


Add Comment