बीकानेर। इस दुर्घटनाग्रस्त युवक को जयपुर रोड क्षेत्र बीकानेर से अज्ञात द्वारा पी बी एम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर अचेत अवस्था में लाया गया था।
इसका इलाज के दौरान निधन हो गया था।
नियमानुसार लावारिस अवस्था में निधन होने पर 72 घंटे तक परिजनों का इंतजार करके अंतिम संस्कार किया जाता है।
संयोगवश अंतिम संस्कार वाले दिन ही इसके परिजन मिल गए।
परिजन से पूछने पर बताया कि उन्हे वॉट्सएप द्वारा प्राप्त न्यूज के द्वारा सूचना मिली । न्यूज में लगी फोटो को देखकर ढूंढते ढूंढते पहुंच गए। इस युवक को पिछले 15 दिन से घर वाले ढूंढ रहे थे।
इसका नाम मुकेश साह पुत्र गजेंद्र साह , निवासी शीतलपुर बिहार का है।
इसका परिवार वर्तमान में पिछले काफी समय से खारा छेत्र में मजदूरी का काम करते है।
मुकेश के माता पिता दोनो दुनिया में नही है।
इसकी पत्नी पूनम देवी ने बताया उसके तीन लड़के और तीन लड़कियां है। घर में कमाने वाला मुकेश एक ही था। जो अब नही रहा।
पी बी एम पुलिस चौकी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों ने इसके परिजनों को ढूंढने का बहुत प्रयास किया । आखिर सफलता मिली और युवक का शव परिजनों तक पहुंचा ।
इसके बाद इस युवक का अंतिम संस्कार में भी असहाय सेवा संस्थान के सेवादार शामिल रहे।


















Add Comment