बीकानेर।आचार्य चौक में स्वर्गीय बाबुलाल भंवरी देवी आचार्य की स्मृति में शीतल जल की प्याऊ एवं वाटर कूलर का उदघाटन राजेन्द्र कुमार आचार्य अध्यक्ष आचार्य बटालियन ने किया इस अवसर पर अशोक आचार्य, महेन्द्र आचार्य, कैलाश पुरोहित, मुना आचार्य, डा जितेन्द्र आचार्य सहित मौहल्ले के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Add Comment