GENERAL NEWS

आचार्य नगर निगम कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष नियुक्त

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 25 सितंबर। जिले के नगरीय निकायों के कर्मचारी फेडरेशन के नव निर्वाचित अध्यक्षों एवं जिलाध्यक्ष का सम्मान समारोह बुधवार को नगर निगम बीकानेर में आयोजित हुआ।
नगर निगम बीकानेर में महेश आचार्य को कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर श्री आचार्य को माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निगम महापौर श्रीमती सुशीला कंवर, निगम आयुक्त मयंक मनीष, उपायुक्त यशपाल आहूजा, उपनिदेशक सुशीला वर्मा मौजूद रहे। इसी क्रम में कृष्ण कुमार छाबा को फेडरेशन के जिला अध्यक्ष पद पर, प्रतीक झा को जिला उपाध्यक्ष तथा राधेश्याम छींपा को महा सचिव नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका नोखा के मूलचंद सेवग, नगर पालिका श्री डूंगरगढ़ में जितेंद्र भोजक तथा देशनोक नगर पालिका में गिरवरदान चारण को फेडरेशन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!