

बीकानेर।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीमा सुरक्षा बल बीकानेर सेक्टर से एक साइकिल रैली राजघाट दिल्ली के लिए आज रवाना हुई।
रैली को बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और अरुण प्रकाश शर्मा एडीएम सिटी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व राठौड़ ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण प्रकाश शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने रैली में शामिल होने वाले सभी जवानों को भी पुष्पगुच्छ, कैप तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
बीएसएफ बीकानेर सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बीएसएफ द्वारा देश भर में इस प्रकार की 15 रैलियों का आयोजन किया जा रहा है।यह रैली आज शहीद स्मारक विजय स्तम्भ से रवाना हुई, जो राजलदेसर,सीकर, जयपुर होते हुए आगामी 1अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगी जहां से गांधी जयंती पर 2अक्टूबर को राजघाट पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य भारत की स्वतंत्रता संग्राम से आम जन के देश के प्रति जज्बे को मजबूती देना तथा फीट इंडिया मूवमेंट, एक भारत,स्वच्छ भारत जैसे अभियानों से परिचित करवाना भी है।
उन्होंने बताया कि रैली में बीएसएफ के 16 जवान भाग ले रहे हैं, इनके साथ एक दल भी है जिस सहित बीकानेर बीएसएफ से लगभग 50 व्यक्ति राजघाट पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण प्रकाश शर्मा ने कहा कि बीएसएफ के ऐसे सामाजिक सरोकार आम जन को वीर सेनानियों के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
Add Comment