अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर होगी राजस्थानी भाषा की गूंज, 21 फरवरी को इंडियन काउंसलेट न्यूयॉर्क में होगा कार्यक्रम, न्यूयॉर्क काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम, एंबेसडर रणधीर जायसवाल हैं न्यूयॉर्क काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया, भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे शुरू होगा कार्यक्रम, कार्यक्रम में IAS डॉ. जितेंद्र सोनी देंगे राजस्थानी भाषा में उद्बोधन, KBC फेम वंडर किड स्पर्श शाह कार्यक्रम में पेश करेंगे देशभक्ति गीत, अमेरिका में प्रवासी रिया दाधीच देंगी “घूमर” नृत्य की रोचक प्रस्तुति, ओजस्वी गायक प्रकाश माली पेश करेंगे महाराणा प्रताप पर रचना, जोधपुर मूल के अमेरिकी निवासी अशोक व्यास, ओजस्वी वक्ता जेके चारण, राजस्थानी के नामी कवि डॉ.गजादान चारण ‘शक्तिसुत’ करेंगे कविता पाठ, अमेरिका में रह रहे प्रवासी राजस्थानी जुटे कार्यक्रम की तैयारियों में, नॉर्वे (यूरोप) से कुलदीप सिंह राठौड़, कनाडा से प्रोफे. प्रताप पुरोहित, सऊदी अरब से रवि सारडा, लंदन से हनवंत सिंह राजपुरोहित, कैलिफोर्निया (वेस्ट कोस्ट) से ओपी चौधरी समेत राजस्थानी जुटे तैयारियों में, कार्यक्रम समन्वय समिति के अध्यक्ष पंकज ओझा ने दी जानकारी

Add Comment