




जयपुर। राजस्थान में 100 यूनिट तक पहले 832.50 रु,अब शून्य आएगा बिजली का बिल 200 यूनिट तक पहले 1610 रु,अब 503 रु का बिल आएगा,1107 रु की सब्सिडी मिली 300 यूनिट तक 2400 रु,अब 2195 रु का आएगा बिल,करीब 500 रु सब्सिडी मिलेगी महंगाई राहत कैम्प में 1.24 करोड़ में से 78 लाख उपभोक्ताओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन, इस महीने 78 लाख उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली की सौगात मिलेगी, मुख्यमंत्री घरेलू निशुल्क बिजली योजना के तहत मिलेगी राहत
Add Comment