NATIONAL NEWS

आतंकियों से लोहा लेते हुए , शहीद की पार्थिव देह देखते ही बेसुध हो गई वीरांगना:बेटे ने किए अंतिम दर्शन, कुछ ही देर में अंतिम संस्कार; 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

शहीद की पार्थिव देह देखते ही बेसुध हो गई वीरांगना:बेटे ने किए अंतिम दर्शन, कुछ ही देर में अंतिम संस्कार; 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली

सादुलपुर

  • बेटे ने किए अंतिम दर्शन, कुछ ही देर में अंतिम संस्कार; 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली|राजगढ़ (सादुलपुर),Rajgarh (Sadulpur) - Dainik Bhaskarअपने पिता के अंतिम दर्शन करते हुए शहीद योगेश जाट का 4 साल का बेटा हार्दिक।
  • बेटे ने किए अंतिम दर्शन, कुछ ही देर में अंतिम संस्कार; 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली|राजगढ़ (सादुलपुर),Rajgarh (Sadulpur) - Dainik Bhaskarसेना के जवानों ने शहीद योगेश जाट को सलामी दी।
  • बेटे ने किए अंतिम दर्शन, कुछ ही देर में अंतिम संस्कार; 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली|राजगढ़ (सादुलपुर),Rajgarh (Sadulpur) - Dainik Bhaskarशाम 4:30 बजे शहीद योगेश जाट की पार्थिव देह को लंबोर बड़ी गांव स्थित उनके घर लाया गया।
  • बेटे ने किए अंतिम दर्शन, कुछ ही देर में अंतिम संस्कार; 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली|राजगढ़ (सादुलपुर),Rajgarh (Sadulpur) - Dainik Bhaskarसादुलपुर शहीद स्मारक से तिरंगा रैली के रूप में शहीद की पार्थिव देह गांव पहुंची।
  • बेटे ने किए अंतिम दर्शन, कुछ ही देर में अंतिम संस्कार; 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली|राजगढ़ (सादुलपुर),Rajgarh (Sadulpur) - Dainik Bhaskarतिरंगा यात्रा के दौरान बाइक रैली भी निकाली गई। लोग देशभक्ति गीतों के बीच नारे लगाते हुए चल रहे थे।
  • बेटे ने किए अंतिम दर्शन, कुछ ही देर में अंतिम संस्कार; 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली|राजगढ़ (सादुलपुर),Rajgarh (Sadulpur) - Dainik Bhaskarसादुलपुर शहीद स्मारक से सेना के ट्रक में योगेश की पार्थिव देह के साथ तिरंगा यात्रा रवाना हुई।
  • बेटे ने किए अंतिम दर्शन, कुछ ही देर में अंतिम संस्कार; 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली|राजगढ़ (सादुलपुर),Rajgarh (Sadulpur) - Dainik Bhaskarसादुलपुर के शहीद स्मारक से योगेश जाट की अंतिम यात्रा सोमवार दोपहर करीब 3:45 बजे रवाना हुई थी।
  • बेटे ने किए अंतिम दर्शन, कुछ ही देर में अंतिम संस्कार; 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली|राजगढ़ (सादुलपुर),Rajgarh (Sadulpur) - Dainik Bhaskarदोपहर करीब 3:30 बजे शहीद योगेश की पार्थिव देह जम्मू से सादुलपुर के शहीद स्मारक पर पहुंची थी।

1/8

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए चूरू के जवान योगेश जाट (28) का कुछ ही देर में पैतृक गांव लंबोर बड़ी में अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद योगेश की पार्थिव देह के घर पहुंचते ही वीरांगना सुदेश बेसुध हो गईं। शहीद के 4 साल के बेटे हार्दिक ने अपने पिता के अंतिम दर्शन किए। इसके बाद शहीद की अंतिम यात्रा उनके घर से रवाना हो गई है।

इससे पहले, देशभक्ति तरानों के बीच सेना के ट्रक में योगेश की पार्थिव देह 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा के रूप में सादुलपुर शहीद स्मारक से लंबोर बड़ी गांव पहुंची। बड़ी संख्या में लोग बाइक पर तिरंगा लगाकर ‘शहीद योगेश जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए चल रहे थे। रास्ते में स्कूल के बच्चों और ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी।

सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया सहित जनप्रतिनिधियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।

अपने पिता के अंतिम दर्शन करते हुए शहीद का 4 साल का बेटा हार्दिक।

अपने पिता के अंतिम दर्शन करते हुए शहीद का 4 साल का बेटा हार्दिक।

सेना के जवानों ने शहीद योगेश जाट को सलामी दी।

सेना के जवानों ने शहीद योगेश जाट को सलामी दी।

शाम 4:30 बजे शहीद योगेश जाट की पार्थिव देह को लंबोर बड़ी गांव स्थित उनके घर लाया गया।

शाम 4:30 बजे शहीद योगेश जाट की पार्थिव देह को लंबोर बड़ी गांव स्थित उनके घर लाया गया।

सादुलपुर शहीद स्मारक से दोपहर 3:45 बजे सेना के ट्रक में योगेश की पार्थिव देह के साथ तिरंगा यात्रा और बाइक रैली रवाना हुई। इसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, खिलाड़ी, युवा और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

सादुलपुर शहीद स्मारक से दोपहर 3:45 बजे सेना के ट्रक में योगेश की पार्थिव देह के साथ तिरंगा यात्रा और बाइक रैली रवाना हुई। इसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, खिलाड़ी, युवा और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

बता दें कि बांदीपोरा में शनिवार रात 12:15 बजे 14 आरआर और गढ़वाल राइफल्स का जॉइंट सर्च ऑपरेशन चल रहा था। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इसमें योगेश जाट शहीद हो गए। शहीद की पार्थिव देह को आज दोपहर 3:30 बजे जम्मू से सादुलपुर शहीद स्मारक लाया गया था।

दोपहर करीब 3:30 बजे शहीद योगेश की पार्थिव देह सादुलपुर के शहीद स्मारक पर पहुंची।

दोपहर करीब 3:30 बजे शहीद योगेश की पार्थिव देह सादुलपुर के शहीद स्मारक पर पहुंची।

अंतिम संस्कार के लिए जमीन दी
अंतिम संस्कार के लिए गांव के सुभाष राहड़ ने अपने खेत से जमीन देने की घोषणा की है। जहां पर साफ-सफाई करवा दी गई है।

शहीद की अंतिम यात्रा से संबंधित तस्वीरें…

सादुलपुर शहीद स्मारक से तिरंगा रैली के रूप में शहीद की पार्थिव देह गांव पहुंची।

सादुलपुर शहीद स्मारक से तिरंगा रैली के रूप में शहीद की पार्थिव देह गांव पहुंची।

तिरंगा यात्रा के दौरान बाइक रैली भी निकाली गई। लोग देशभक्ति गीतों के बीच नारे लगाते हुए चल रहे थे।

तिरंगा यात्रा के दौरान बाइक रैली भी निकाली गई। लोग देशभक्ति गीतों के बीच नारे लगाते हुए चल रहे थे।

सादुलपुर के शहीद स्मारक से योगेश जाट की अंतिम यात्रा सोमवार दोपहर करीब 3:45 बजे रवाना हुई थी।

सादुलपुर के शहीद स्मारक से योगेश जाट की अंतिम यात्रा सोमवार दोपहर करीब 3:45 बजे रवाना हुई थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!