NATIONAL NEWS

आत्महत्या रोकने और तनाव प्रबंधन विषय पर आयोजित होगी विशेष कार्यशाला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

20 व 21 दिसंबर को कार्यशाला में विद्यार्थियों और गेटकीपर्स के साथ होगा संवाद

बीकानेर, 11 दिसंबर। मानसिक स्वास्थ्य देखभाल, तनाव प्रबंधन और आत्महत्या की घटनाओं को रोकने की दिशा में जिला प्रशासन और नगर विकास न्यास द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन और नगर विकास न्यास द्वारा रवीन्द्र रंगमंच पर 20 और 21 दिसंबर को यह कार्यशाला आयोजित होगी, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा विशेष सत्र आयोजित कर लक्षित सदस्यों के साथ इन विषयों पर संवाद किया जाएगा। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बुधवार को संबंधित विभागों के साथ बैठक में यह जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने बताया कि इस कार्यशाला के पहले दिन मानसिक तनाव प्रबंधन और आत्महत्या जैसी घटनाएं रोकने के लिए विभिन्न गेटकीपर्स जैसे शिक्षक, कोचिंग सेंटर्स संचालकों , हॉस्टल वार्डन, स्कूल और कॉलेज प्रबंधक, अभिभावकों व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ संवाद किया जाएगा। कार्यशाला के दूसरे दिन विद्यार्थियों के साथ मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ बातचीत करेंगे। विशेष सत्रों में आत्महत्या के कारणों ,मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति पहचान मानसिक स्वास्थ्य को कमजोर करने वाले घटकों और संकेतकों और उनकी पहचान के साथ मानसिक स्वास्थ्य देखभाल, उपचार, क्लीनिकल हेल्प तथा गेटकीपरर्स की भूमिका सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि सेमिनार का उद्देश्य समुदाय में आमलोगों और विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए तैयार करना है । वृष्णि ने कहा कि बीकानेर एजुकेशन हब के रूप में उभर रहा है ऐसे में यहां विद्यार्थियों में भी मानसिक तनाव व्यापक स्तर देखने को मिल रहा है साथ सामूहिक आत्महत्या जैसी घटनाएं भी देखने को मिल रही है। इन सब को रोकने की दिशा में वातावरण निर्माण और क्लिनिकल साइकोलॉजी की मदद से उपचार और प्रेरक तैयार करने हेतु यह सेमिनार आयोजित किया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!