GENERAL NEWS

आदर्श विद्या मन्दिर गंगाशहर में मातृ शक्ति सम्मेलन 2024-25 का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर। आदर्श विद्या मन्दिर गंगाशहर में गुरूवार (26सितम्बर 2024)को मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्षा श्रीमती राखी चौरडिया (अध्यक्षा लघु उद्योग भारती महिला विगं गंगाशहर बीकानेर), मुख्य अतिथि डॉ अंकिता सुथार (बी.डी.एस.) नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि- श्रीमती कंचन छल्लाणी (समाजसेविका एवं व्यवस्थापिका बालिका आदर्श विद्या मन्दिर, गंगाशहर) रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान् गंगाविष्णु जी विश्नोई (निरीक्षक विद्या भारती राजस्थान) रहे।
दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वन्दना के साथ क्रार्यक्रम का शुभांरभ हुआ। आगुन्तुकों का परिचय व विद्यालय प्रतिवेदन सुनिता डागा प्रधानाचार्य प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर गंगाशहर ने प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता गंगाविष्णु जी विश्नोई ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल धन कमाना नही होकर शिक्षा अर्जित करना है। बालक का प्रथम गुरू माँ होती है माँ जैसा चाहे वैसा बालक को बना सकती है। भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए उन्होने कहा कि जिस प्रकार एक छोटा सा दीपक अन्धकारमय वातावरण मे प्रकाश फैला देता है उसी प्रकार संस्कार रूपी दीपक मनुष्य के सम्पूर्ण जीवन को प्रकाशमय बना देता है। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम द्वारा मातृशक्ति को पुरस्कृृत कर प्रोत्साहित किया। विभिन्न अधारभूत विषयों का ज्ञान करवाते हुए बालक के आधारभूत व मानसिक विकास हेतु प्रेम, सुरक्षा, विश्वास पर बल दिया। कार्यक्रम में 300 माताएं उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर विद्या भारती बीकानेर जिला सचिव श्री मूलचंद तांवणिया प्रबन्ध समिति , व्यवस्थापक श्री शंकरलाल डूडी , संस्कार केंद्र प्रमुख श्री रामसुखलाल एवं आदर्श विद्या मन्दिर उ.मा. के प्रधानाचार्य श्री नवल किशोर सैनी एवं अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्या श्रीमती मधुबाला शर्मा, सुमन शर्मा, प्रबंध समिति के सेवाप्रमुख श्री मूलाराम थालोड आदि की गौरवमय उपस्थिति रही।
धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती कंचन जी छल्लाणी (समाजसेविका एवं व्यवस्थापिका बालिका आदर्श विद्या मन्दिर, गंगाशहर) ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!