NATIONAL NEWS

आधार नामांकन ऑपरेटर हेतु आवेदन आमंत्रित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 22 सितंबर। बीकानेर की पंचायत समिति, नगरीय क्षेत्र, ग्राम पंचायत में आधार नामांकन केंद्र स्थापित किए जायेंगे।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधीन नामांकन एजेंसी राजकॉम इंफोसिस्टम लिमिटेड द्वारा ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार विनिमय 2016 के अनुसार आईडी क्रिडेंशियल जारी कराया जाना भी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि जो पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में आवेदन करना चाहता है, वह निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के जिला व ब्लॉक कार्यालय में 30 सितंबर को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकता है। आवेदनों का अंतिम चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। अन्य जानकारी विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!