GENERAL NEWS

आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्रांधी के लिए टीम बीकानेर दिल्ली में होगी सम्मानित

गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा करेंगे सम्मानित

बीकानेर, 27 जून। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य में पहला सर्टिफाइड तथा देश का सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाला आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र ग्रांधी जिले के लिए बड़ा सम्मान लेकर आया है। कोलायत ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केंद्र ग्रांधी की उपलब्धि को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बीकानेर टीम दिल्ली में सम्मानित होने जा रही है। गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर के लिए कुल 20 अवार्ड दिए जाएंगे जिसमें से एक ग्रांधी के लिए है। बीकानेर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा, उप स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्रांधी के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मदन पालीवाल तथा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ललिता चौधरी को केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा सम्मानित करेंगे। शुक्रवार को केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल व केंद्रीय राज्य मंत्री आयुष विभाग श्री प्रताप राव गणपत राव जाधव की गरिमामयी उपस्थिति में उक्त समारोह आयोजित होगा।
सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि ग्रांधी उप स्वास्थ्य केंद्र ने सितंबर 2023 में 95% अंकों के साथ गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र हासिल किया था जो राज्य का पहला उपकेंद्र प्रमाण पत्र बना। यहां राज्य सरकार के साथ-साथ भामाशाहो के सहयोग से बेहतरीन कार्य हुए हैं।
गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ तनेजा ने बताया कि एनक्वास के तहत अस्पताल को ओपीडी, आईपीडी, लैबोरेट्री, फार्मेसी, इंफ्रास्ट्रक्चर, हाइजीन, सेवा गुणवत्ता, संसाधनों की उपलब्धता, मरीजों के अधिकार, रिपोर्टिंग व डाटा संधारण जैसे महत्वपूर्ण मानदंडों पर खरे उतरने पर 3 वर्ष तक नगद इनाम व सार्टिफिकेट दिए जाते हैं। इससे अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है। जिले में अब तक 3 उप स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल 15 अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में सर्टिफाई किया जा चुका है। 6 और अस्पतालों का राष्ट्रीय स्तर से सफल मूल्यांकन हो चुका है, जल्द ही उनके भी सर्टिफाई होने की उम्मीद है। डॉ तनेजा ने जिले के बेहतरीन प्रदर्शन व राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए जिला एंक्वास टीम सदस्य नर्सिंग अधिकारी महिपाल सिंह चौधरी, डॉ रोचक सोनी तथा पीएचएम रितेश गहलोत को बधाई प्रेषित की है।
उल्लेखनीय है कि जिले की उपलब्धि के चलते डॉ तनेजा को भारत सरकार द्वारा नेशनल असेसर के रूप में भी चयनित किया गया है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!