‘इंडियन पुलिस फोर्स’की शूटिंग करने जयपुर पहुंचे सिद्धार्थ-रोहित शेट्टी:गाने के साथ एक्शन का रोमांच भी शूट किया जा सकता है
जयपुर

रोहित शेट्टी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फाेर्स की शूटिंग के लिए जयपुर आए है।
बॉलीवुड के फेमस एक्टर सिद्धार्थ और फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी गुरुवार को जयपुर पहुंचे। यहां दोनों वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग करेंगे। इस वेब सीरीज की शूटिंग देश के अलग-अलग जगहों पर की जा रही है। अब इसकी शूटिंग जयपुर में शुरू होगी। दोनों गुरुवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से होटल के लिए रवाना हो गए।
रोहित शेट्टी ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। पिछले एक वर्ष से इस वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है। जानकारी के मुताबिक ये वेब सीरीज दिवाली पर अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

रोहित शेट्टी इस सीरीज का निर्देशन कर रहे है और सिद्धार्थ इसमें मुख्य भूमिका में है।
जानकारी अनुसार, इस प्रोजेक्ट के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इसमें कुछ बदलाव किए गए है। इसके तहत जयपुर में इसकी शूटिंग प्लान की गई है। अब यहां पर कुछ अहम दृश्य फिल्माए जाएंगे। गाने के साथ एक्शन का रोमांच भी शूट किया जा सकता है।

डेनिम जैकेट पहने सिद्धार्थ एयरपोर्ट पर नजर आए।
राजस्थान से है खास कनेक्शन
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रोहित शेट्टी का राजस्थान और जयपुर से खास कनेक्शन है। सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ जैसलमेर के सूर्यगढ़ फोर्ट में पारंपरिक तरीके से शादी की थी। रोहित शेट्टी ने भी अपनी फिल्म बोल बच्चन की शूटिंग राजस्थान में ही की है। ऐसे में रोहित और सिद्धार्थ यहां ज्यादा कंफर्ट के साथ शूट करते दिखेंगे।

रोहित और सिद्धार्थ मुम्बई से जयपुर पहुंचे है।

और सिद्धार्थ के साथ जयपुर के शेखर कालरा मौजूद रहे। इनके साथ वे होटल के लिए रवाना हो गए।
Add Comment