नई दिल्ली/कराची। Breaking: मुंबई के ताज होटल में 26/11 को हुए आतंकी हमले का मोस्ट वांटेड आतंकी माड्यूल के सरगना दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को किसी अज्ञात शख्स द्वारा जहर दे दिया है। माफिया डान ( mafia don) दाऊद इब्राहिम की हालत गंभीर बताई जा रही है। दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल (viral news) हो रही है।
Breaking: हालांकि अभी तक इस पुष्टि पाकिस्तान की किसी मीडिया ने नहीं की है। सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया है कि कड़ी सुरक्षा में दाऊद को कराची के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Breaking: बता दें कि आज से 14 साल पहले 26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षित और भारी हथियारों से लैस दस आतंकियों ने मुंबई की कई जगहों और प्रतिष्ठित इमारतों पर हमला कर दिया था, जो चार दिन तक चला। मुंबई हमलों में 160 से अधिक लोग मारे गए थे।
Breaking: भारत सरकार की जांच एजेंसी ने इस हमले के पीछे माफिया डान दाऊद इब्राहिम का हाथ होना बताया था। दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान में बैठ कर मुंबई में अपने गुर्गो से पाकिस्तान से आए आतंकियों को हथियार और गोला बारुद की सप्लाई कराई थी। जिसके बाद भारत सरकार ने दाऊद इब्राहिम को भारत के लिए मोस्ट वांटेड आतंकी की सूची में डाल दिया था। भारतीय सुरक्षा एजेंसी सालों से उसकी तलाश में लगी थी। भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दाऊद इब्राहिम के कराची में छिपे होने के सबूत भी दिए मगर पाकिस्तान की सरकार इसका खंडन करती रही।
Breaking: इस साल मोस्ट वांटेड आतंकी हुए ढेर
बता दें कि इस साल मई के महीने से ही पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में कई सारे वांटेड आतंकियों की हत्या हुई है। पड़ोसी मुल्क में जितने भी आतंकी मारे गए हैं, वे सभी भारतीय सुरक्षाबलों या सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमले के गुनाहगार थे। मारे गए आतंकियों की लिस्ट में मौलाना जियाउर रहमान, मुफ्ती कैसर फारूक और शाहिद लतीफ शामिल हैं।
Breaking: सबसे लेटेस्ट मामला टॉप लश्कर कमांडर अदनान अहमद उर्फ अबू हंजला का है, जिसे कराची में गोली मार दी गई। अब दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर से एक बार फिर भारत के दुश्मन नंबर 1 के खत्मे की बात सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ये भी बताया जा रहा है कि ये किसी की शरारत भी हो सकती है।
Add Comment