इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर 7वीं की स्टूडेंट्स से रेप:13 साल की बेटी तीन महीने की प्रेग्नेंट हुई तो हुआ खुलासा
जयपुर में 7वीं क्लास की स्टूडेंट्स से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर रेप का मामला सामने आया है। वहीं, रिश्ते में नाना लगने वाले एक युवक ने भी रेप किया। इससे 13 साल की बच्ची प्रेग्नेंट हो गई। रविवार को बच्ची की तबीयत खराब हुई तो परिवार को पता चला की बेटी 3 महीने की प्रेग्नेंट है। इस पर भांकरोटा थाने में रेप का मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।SHO रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सिरसी रोड भांकरोटा निवासी एक महिला ने रविवार रात रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनकी 13 साल की बेटी 7वीं क्लास में पढ़ती है। करीब सालभर पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती हेमंत राठौड़ और रोहन मीणा नाम के दो लड़कों से हुई थी। इंस्टाग्राम फ्रेंड बनने पर उन्होंने मोबाइल नंबर भी एक्सचेंज कर लिए। मोबाइल कॉल कर दोनों आरोपी उसकी बेटी से बातचीत करने लगे। आरोप है कि 15 मार्च को हेमंत और रोहन ने मिलने बुलाकर नाबालिग बेटी से रेप किया।
इस बारे में पीड़िता ने परिजनों को कुछ नहीं बताया। रविवार दोपहर तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने बच्ची को डॉक्टर को दिखाया। चेक करने पर नाबालिग के तीन महीने की प्रेग्नेंट होने का पता चला। पीड़ित बच्ची से मां ने पूछा तो उसने बताया कि इंस्टाग्राम फ्रेंड हेमंत राठौड़ और रोहन मीणा ने उसके साथ रेप किया था।
होली से दो दिन पहले रिश्ते में नाना ने भी रेप किया
इसके साथ ही यह भी बताया कि रिश्ते में लगने वाले नाना ने भी होली से दो दिन पहले उसके साथ रेप किया था। देर रात पीड़िता की मां ने भांकरोटा थाने जाकर तीनों आरोपियों के खिलाफ नाबालिग बेटी से रेप का मामला दर्ज कराया है।
Add Comment