
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर के क्षेत्राधिकारी में आने वाले दो अध्ययन केन्द्रो -(01) इग्नू अध्ययन केन्द्र- 2305 बी जी एस रामपूरिया जैन लाँ काँलेज, बीकानेर पर Certificate Programme in Yoga(CPY)(02) अध्यययन केन्द्र-88008 महिला पी जी महाविद्यालय, जोधपुर पर Diploma in Theatre Arts (DTH) पाठ्यक्रम को शुरू करने हेतु माननीय कुलपति महोदय की अनुशंसा पर जारी अधिसूचना संख्या 126 के माध्यम से की गई। आप से सादर अनुरोध है कि इच्छुक व पात्र विधार्थियो का इन पाठ्यक्रमों का लाभ उठावे करे मार्गदर्शन करें।












Add Comment