DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

इधर शुरू हुआ युद्धाभ्यास, उधर जासूसी के शक में इलाके से धरा गया कैंटीन संचालक

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इधर शुरू हुआ युद्धाभ्यास, उधर जासूसी के शक में इलाके से धरा गया कैंटीन संचालक

महाजन रेंज के ईस्ट कैम्प में केंटीन चला रहे विक्रम सिंह को दिल्ली से आई मिल्ट्री इंटेलीजेंस की टीम ने शाम करीब चार बजे हिरासत में लिया। इसके बाद प्रारिम्भक पूछताछ करने के बाद अपने साथ ले गई।

इधर शुरू हुआ युद्धाभ्यास, उधर जासूसी के शक में इलाके से धरा गया कैंटीन संचालक

सेना की खुफिया विंग ने रविवार को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इस पर खुफिया सूचना लीक करने का शक है। इसके कुछ इनपुट मिलने पर कई दिन से खुफिया एजेंसी नजर रख रही थी। यह बीकानेर जिले के ही श्रीडूंगरगढ़ कस्बे का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक महाजन रेंज के ईस्ट कैम्प में केंटीन चला रहे विक्रम सिंह को दिल्ली से आई मिल्ट्री इंटेलीजेंस की टीम ने शाम करीब चार बजे हिरासत में लिया। इसके बाद प्रारिम्भक पूछताछ करने के बाद अपने साथ ले गई। विक्रम सिंह ने मोबाइल पर पाकिस्तान से आए कुछ कॉल रिसीव किए थे। विदेशों में कॉल किए जाने के साक्ष्य भी मिले है। विदेशी कॉल से यह इंटेलीजेंस की रडार पर आया था। शक जताया गया है कि इन कॉल के माध्यम से कोई खुफिया जानकारी साझा की गई हो सकती है। यह केंटीन पूर्व सैनिक को आवंटित की हुई है। जिसे विक्रम सिंह को आगे अनुबंध पर दिया हुआ था। यह काफी समय से इसका संचालन कर रहा था।

हर साल होते है विदेशी सेनाओं के साथ अभ्यास

महाजन फील्ड फायरिंग रेंज एशिया की सबसे बड़ी युद्धाभ्यास स्थली है। हर साल दो-तीन देशों के साथ भारतीय सेना यहां संयुक्त युद्धाभ्यास करती है। रविवार को जहां एक तरफ इस रेंज में जापान की सेना के साथ युद्धाभ्यास शुरू हुआ। वहीं दूसरी तरफ इसके ईस्ट कैम्प में केंटीन संचालक इंटेलिजेंस की पकड़ में आया। सामरिक महत्व का स्थान होने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण स्थान है। जिस पर दुनियाभर के देशों की नजर रहती है। खासकर यहां चलने वाली सैन्य गतिविधियों और हथियारों की जानकारी हासिल करने के लिए पहले भी कई बार जासूसी के प्रयास में लोग पकड़ में आते रहे है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!