NATIONAL NEWS

उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान में 1,554 पोलियो बूथ पर 2 बूँद जिंदगी की पीने पहुंचे नौनिहाल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 18 सितंबर। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने एसडीएम जिला अस्पताल स्थित पल्स पोलियो बूथ पर बच्चों को बाई वैलेंट पोलियो वैक्सीन पिलाकर किया आगाज। जिले मे जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के 4,24,000 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। अभियान के नोडल अधिकारी आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, कार्यवाहक अधीक्षक डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी, रोटरी क्लब रॉयल्स के डॉ विपिन लड्ढा, सचिव राजीव माथुर, पंकज पारीक, गुरदीप ओबेरॉय व स्टाफ ने भी बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई। डॉ अबरार ने बूथ पर पर उपलब्ध वैक्सीन, लॉजिस्टिक्स व कोल्ड चैन का निरीक्षण किया। उन्होंने पहले दिन ही अधिकाधिक लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए।
डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए नर्सिंग कॉलेज, रोटरी क्लब, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्काउट गाइड व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है। समस्त प्रमुख बस स्टेंडों और रेलवे स्टेशन पर बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने के लिए ट्रांजिट टीम और स्लम-कच्ची बस्तियों, ढाणियों, घूमंतु जाति, रोड साइड कन्स्ट्रक्शन साइट जैसे हाई रिस्क एरिया के लिये मोबाइल टीमों का गठन भी किया गया । जिले में 1,554 बूथ, 67 ट्रांजिट टीम, 94 मोबाइल टीम्स, 322 सुपरवाइजर व 6 हजार से अधिक वैक्सीनेटर्स की सहायता से 4,24,000 बच्चों को बाईवेलेंट पोलियो वैक्सीन पिलाने का लक्ष्य है। 126 हाई रिस्क एरिया तय किए गए हैँ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!