ऊर्जा विभाग में बदला पावर सेंटर!
बात देर रात जारी आईएस तबादला सूची से जुड़ी, ब्यूरोक्रेसी के टकराव की खबरों के बीच ACS एनर्जी डॉ सुबोध अग्रवाल को हटाया, प्रमुख ऊर्जा सचिव की जिम्मेदारी से नवाजे गए भास्कर ए सावंत, अभी तक RVPNL के CMD, राजस्थान ऊर्जा विकास निगम एमडी और डिस्कॉम अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे सावंत, लेकिन बदलाव की बयार में उन्हें बनाया गया ऊर्जा विभाग का “हेड”, साथ ही ऊर्जा विकास निगम सीएमडी-डिस्कॉम अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे सावंत, ऊर्जा विभाग में लंबे समय काम करने का है सावंत के पास अनुभव, हालांकि उन्हें RVPNL के CMD पद से किया गया मुक्त, “साइलेंट-वर्कर” की छवि वाले ब्यूरोक्रेट टी, रविकांत को दी गई इस पद की जिम्मेदारी

Add Comment