NATIONAL NEWS

एक्सएमएल जिले के हिंडोली-नैनवां शिक्षा के माडल रूप में जानकारी प्राप्त होगी – सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

एक्सएमएल जिले के हिंडोली-नैनवां शिक्षा के माडल रूप में जानकारी प्राप्त होगी – सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री

13-मार्च-2023, रात्रि 09:35 बजेजयपुर, 13 मार्च। सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हिंडोली-नैनवां शिक्षा के माडल के रूप में पहचान करेंगे। श्री चांदना सोमवार को छोटी जिले के हिंडोली के पालबाग और बसोली में हिंडोली-नैनवां क्षेत्र में हुए विकास कार्यों केलेण्डरी विमोचन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने की दिशा में काम करते हुए कालेज की स्थापना की जा रही है। इस क्षेत्र के निर्धन समग्र के बच्चों की उच्च शिक्षा का सपना साकार होगा। उन्हें उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं पडेगा। वर्तमान में हर वर्ग को तथ्य की सुविधा है, और इसका लाभ शिक्षा के माध्यम से ही उठाया जा सकता है।  श्री चांदना ने कहा कि हिंडोली-नैनवां क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में कोई कमी नहीं रखी गई है। प्रियांज सिंचाई, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, कृषि सहित हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। क्षेत्र में देखे जाने का व्यापक विवरण है, इससे आमजन को नाराज की बेहतर सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि 61 करोड़ की लागत से हो रही सड़क निर्माण से पंचायतों को फायदा होगा।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है। हिंडोली-नैनवां क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रियां, सिंचाई, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, सड़क सहित ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है, जिसका विकास कार्य नहीं हुआ है।श्री चांदना ने कहा कि क्षेत्र में मिनी बांध और एनीकटों का निर्माण करवाकर किसानों को सिंचाई और प्रियां की सुविधा जा रही है। क्षेत्र में प्रियां, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, बिजली सहित हर क्षेत्र में हुए चुहुंखी विकास से आमजन का जीवन आसान हो रहा है।उन्होंने कहा कि 42 साल बाद हिंडोली में कृषि आय बनने से व्यापार शुरू हो गया है। चंबल प्रियांज प्रोजेक्ट के जरिए प्रियां की समस्या का समाधान हो गया है। वर्तमान में तीन स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। क्षेत्र में 600 करोड़ की सड़क बन रही है। हिंडोली को नगर क्रम बनाया गया है। सड़क निर्माण से लोगों को खुशी मिल रही है।इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि से संबंधित अधिकारी मौजूद थे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!