
मुख्यमंत्री सलाहकार के रूप में दानिश की एंट्री, सीएम एडवाइजर की पोस्ट मानी जा रही बेहद महत्वपूर्ण, दानिश के साथ पांच और विधायकों की नियुक्ति, इन सभी का ऑफिस होगा मुख्यमंत्री कार्यालय में, युवा और अनुभव के मिश्रण की दिखी लिस्ट में झलक, आगामी विधानसभा चुनाव और जनसंपर्क के लिहाज से महत्वपूर्ण ये पोस्ट, अन्य चुनावी कार्यों में भी महत्वपूर्ण रहेगा इन सभी का योगदान, दरअसल सियासी संकट के समय दानिश ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका, ऐसे में एक अल्पसंख्यक नेता के तौर पर प्रदेश में आलाकमान उभारना चाहता दानिश को, शीर्ष स्तर पर भी कई बार हो चुकी दानिश अबरार के भावी रोल को लेकर चर्चा, संभवत: इन सभी कारणों से दानिश को मिली सलाहकार जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति
Add Comment