एक ‘होम’ में 2 सचिव…!
हालांकि दोनों का है पदनाम समान, लेकिन कानून व्यवस्था, पुलिसिंग से जुड़े महकमे में जाने क्यों यह चर्चा ?, एक सचिव के पावरफुल और एक के पावरलेस होने की चर्चा, एक सचिव के पास लाइसेंस रिन्यूअल जैसे काम होने से माना जा रहा उन्हें पावरफुल, जबकि ये सचिव हैं प्रमोटी IAS, ऐसे में सीधे बने IAS के बजाय प्रमोटी IAS सचिव के पास ज्यादा पावर होने की चर्चा, महकमे में जानकार चर्चाओं में निकाल रहे इसके अलग-अलग मायने
Add Comment