एनएसयूआई के 52वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपने दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे
बीकानेर। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने दो दिवसीय दौरे पर आज बीकानेर पहुंचे। इस दौरान राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला उनके साथ रहे सादुल क्लब हेलीपैड पर यहां सादुल क्लब मैदान स्थित हेलीपैड पहुंचने पर आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, पूर्व मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा,





इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि NSUI के कार्यकर्ताओं को भी समझना होगा कि वो पार्टी के लिए मेहनत करें। संगठन में काम करें। संगठन में रगड़ाई होने पर ही आप आगे बढ़ सकते हैं। मैं तब चुनाव लड़ा था जब पार्टी में कोई लड़ने के लिए तैयार नहीं था।

राजस्थान का संसद में प्रतिनिधित्व कर रहे 25 सांसदों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे राजस्थान की प्रगति के लिए कोई रचनात्मक कार्य नहीं कर रहे हैं। देश के बिगड़ते हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को देश सुधार हेतु क्रियाशील होकर कार्य करने की आवश्यकता है।

एनएसयूआई के कार्यक्रम में सहभागिता के पश्चात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चैत्र नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर शनिवार को बीकानेर के देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन किए।

उन्होंने यहां पूजा-अर्चना कर प्रदेश में शांति, अमन एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री श्री गोविन्द राम मेघवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, स्टेट एग्रो इंडस्ट्री डवलपमेंट बोेर्ड के अध्यक्ष श्री रामेश्वर डूडी, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोविंद सिंह डोटासरा, अंबेडकर पीठ के महानिदेशक श्री मदन गोपाल मेघवाल, भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण कड़वासरा उनके साथ रहे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई के पश्चात प्रातः 11:15 बजे श्रीबालाजी सेवा धाम, नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Add Comment