बीकानेर। एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में रोटरी क्लब आध्या के साथ निशुल्क चिकित्सा, जांच परामर्श शिविर आयोजित किया गया, शिविर में मरीजों की निशुल्क जांचे की गयी जिसमे बीपी शुगर इसीजी सीबीसी लिपिड प्रोफाइल आदि जांचे की गयी इसके साथ ही डॉ जीतेन्द्र लूणा ने सभी मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की एवं परामर्श दिया, शिविर में 70 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया .
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब आध्या की अध्यक्ष माया चांडक, सचिव शीला सांखला, समन्वयक निशिता सुराना,भारती गहलोत,उर्मिला बजाज और प्रियंका बैद रोटरी आध्या के सदस्य उपस्थित रहे ।
डॉ गुरजीत कौर डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने सभी को गुलदस्ते देकर स्वागत किया, डॉ गुरजीत ने एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में मिलने वाली सभी चिकित्सकीय सुविधाओ के बारे में पधारे हुए मेंबर्स को अवगत करवाया .
एपेक्स हॉस्पिटल के सेन्टर हेड डॉ मेजर राजेश्वर भाटी ने बताया की भविष्य में भी हम ऐसे शिविर आयोजित करते रहेंगे और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया
इस अवसर एपेक्स हॉस्पिटल के सेल्स हेड नवीन मुदगल, सलीम चिश्ती, सीमा कँवर, हेमा भाटी आदि उपस्थित रहे ।
Add Comment