NATIONAL NEWS

एपेक्स हॉस्पिटल समूह की बीकानेर ब्रांच का उद्घाटन 3 अप्रैल को:: शहर में होंगी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं- डॉ. शैलेष झंवर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।सेवा ही परम धर्म के उद्देश्य के साथ अब शहर में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं शीघ्र ही उपलब्ध होंगी। यह जानकारी एपेक्स हॉस्पिटल समूह बीकानेर के निदेशक डॉ. शैलेष झॅवर ने बीकानेर ब्रांच के उद्घाटन समारोह से पूर्व पत्रकारों से मुलाकात के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि विश्वस्तरीय तकनीकों के साथ स्वास्थय के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को आमजन तक सही दरो में पहुंचाना ही हमारा उद्देष्य है, सेवा ही हमारा परम धर्म है। बीकानेर के रानी बाजार में समूह की आगामी हॉस्पिटल ब्रांच के उद्घाटन समारोह से पूर्व उन्होंने बताया कि 100 बेड वाले इस मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन तीन अप्रेल को प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के द्वारा किया जाएगा।
इस मौके पर डॉ. झॅवर ने एपेक्स हॉस्पिटल समूह के बीकानेर में ब्रांच लाँचिंग के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य रूप से आईसीयू, कार्डियो, ऑन्कोलॉजी और न्यूरो समेत कुछ ऐसे क्षेत्र में उनका फोकस रहेगा, जिसमें मरीजो को अपने एक्सपर्ट इलाज के लिए बीकानेर से बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यहां प्रदेश के ख्यातिप्राप्त एक्सपर्ट चिकित्सको की टीम रखी गई है, जिन्हें अपने क्षेत्र में लंबा अनुभव है। क्रिटिकल केयर से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मरीज के लिए क्रिटिकल कंडीशन में हर एक मिनट महत्वपूर्ण होता है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से मेट्रो सिटीज तक जाने का समय तब ही बच सकता है, जब ग्रामीण क्षेत्र में भी हाई तकनीक की सुविधाएं मुहैया हो। इस अवसर पर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुरेन्द्र पूनियां ने अस्पताल में उपयोग में आने वाली अत्याधुनिक मशीनो का लाइव डेमो भी पत्रकारो को दिखाया। उन्होंने हार्ट से जुड़े विभिन्न सर्जरी एवं इलाज की मशीन के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान एक्मो तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गई तथा हॉस्पिटल की ओर से चलाए जा रहे ई आईसीयू जैसे विभिन्न नवाचारों से भी सभी को अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. गुरजीत कौर ने सभी को धन्यवाद दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!