NATIONAL NEWS

एल्बेंडाजोल गोली खाकर बच्चे मनाएंगे कृमि मुक्ति दिवस

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 3 सितंबर। पेट के कीड़े यानी कि कृमियों से निजात पाने 1 से 19 वर्ष तक के बच्चे एल्बेंडाजोल गोली खाकर कृमि मुक्ति दिवस मनाएंगे। कृमि मुक्ति दिवस का जिला स्तरीय उद्घाटन सोमवार को स्थानीय लेडी एल्गिन उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय से होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि पेट में कृमि होने से बच्चों का पोषण कृमि सौंख लेते हैं जिससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास रुक जाता है और एनीमिया की भी गंभीर समस्या हो जाती है। इस से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि अभियान की संपूर्ण तैयारी हो चुकी है। शिक्षा विभाग के सहयोग से विद्यालय जाने वाले सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाई जाएगी जबकि स्कूल न जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा दी जाएगी। दवा की आपूर्ति विद्यालयों व स्वास्थ्य केंद्र तक कर दी गई है। इस बार जिले के लगभग 12 लाख बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। बीमार बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा नहीं दी जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!