अपनी रुचियों, योग्यताओं और मूल्यों के आधार पर अपने आत्मविश्वास को विकसित कर कॅरियर लक्ष्य प्राप्त करने में मददगार साबित होने के लिए आईआईएस, डीम्ड यूनिवर्सिटी, जयपुर की टीम के विषय विशेष ज्ञाता एवं परामर्शिका डॉ राधिका शर्मा, डॉ स्मिता पुरोहित, डॉ रिम्पी शुक्ला एवं निधि गोयल के सहयोग से श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर ने करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया।
डॉ राधिका शर्मा ने विद्यार्थियों से उनकी रुचि एवं योग्यता से सम्बंधित विचार जानकर आने वाले समय में अपने भविष्य को एक बेहतर दिशा प्रदान करने में संभावित प्रश्नों के उत्तर देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया।
उन्होंने अपने सपनों को योजना बद्द तरीके से पूरा करने तथा किसी के दबाव या किसी की खुशी के लिए अपने सपनों की दिशा नहीं बदलने पर बल दिया।
डॉ स्मिता पुरोहित ने विषय के अनुसार करियर में कई संभावनाओं को साझा किया।
शाला की ओर से प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने मार्गदर्शिकाओं को उनके अमूल्य सुझावों एवं करियर चयन में साइकोमेट्रिक टेस्ट से विशेष मार्गदर्शन देने के लिए आभार स्वरूप स्मृति चिह्न भेंट करते हुए विद्यार्थियों के इस सेमिनार से लाभान्वित होने की कामना की।
Add Comment