बीकानेर।आधुनिक शिक्षा नीति के आधार पर युवाओं को रोजगार के सही अवसरों की दिशा में प्रेरित करने और तकनीकी एवं सामाजिक स्तर पर उन्हें तैयार करने के उद्देश्य से श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘स्टूडेंट करियर गाइड’ सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार में प्रख्यात करियर गाइड काउंसलर श्री मोहन तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए न केवल नियमित शिक्षा बल्कि उच्च तकनीकी ज्ञान का भी सही उपयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री तिवारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को करियर की सही दिशा चुनने और विभिन्न संभावनाओं को समझने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रूप श्री सिपानी ने सेमिनार के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से श्री मोहन तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती गुंजन शर्मा द्वारा सफलतापूर्वक किया गया |
Add Comment