NATIONAL NEWS

एसजेपीएस के बाल वैज्ञानिक का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। देश की भावी पीढ़ी की प्रतिभा को आगे लाने एवं राष्ट्रीय स्तर पर उनको पहचान दिलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अपने कुशल नेतृत्व से पहचान बना चुकी श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर की ग्रुप लीडर श्रेया पित्ती एवं सहयोगी आराध्य शर्मा ने अध्यापिका गुंजन शर्मा के सतत एवं सफल मार्गदर्शन में भोपाल में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में चयनित होकर परिवार एवं शाला को गौरवान्वित किया है।
3 से 6 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतिस्पर्धा में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिभागी अपने मॉडल का प्रदर्शन करने के लिए शामिल होंगे।
इसमें राजस्थान स्तर पर 30 विद्यार्थियों का तथा बीकानेर जोन स्तर पर तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिसमें निजी शिक्षण संस्थान स्तर पर एकमात्र श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर की टीम द्वारा प्रदर्शित ‘सोलर एयर प्यूरीफायर’: लेट्स मेक एयर ब्रीदेबल’ का चयन हुआ।

शाला की प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने टीम द्वारा प्रदर्शित किए जाने वाले मॉडल का उपयोग सौर ऊर्जा द्वारा किए जाने से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ-साथ सभी के लिए सुलभ एवं स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बताते हुए
टीम की मार्गदर्शिका गुंजन शर्मा व कुशल छात्रा श्रेया के प्रयासों की सराहना की तथा
शालाध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर, सचिव CA मानक कोचर व सीईओ सीमा जैन , प्रबंधक विश्वजीत गौड़ के साथ उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!