एसपी योगेश यादव दिखे नए रंग में,हवेलियों की फोटोग्राफी करते नजर आए
बीकानेर,इंटरनेशनल कैमल फ़ेस्टिवल का आगाज,एसपी योगेश यादव दिखे नए रंग में,हेरिटेज वॉक में फोटोग्राफी करते नजर आए एसपी यादव,हवेलियों से लेकर हर कलाकार को किया कैमरे में कैद,अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी बीकानेर रंग में रंगे आए नजर। एसपी योगेश यादव का कहना है पुलिसिंग में दिन भर भागदौड़ होने से शहर के कल्चर को जानने का मौका नहीं मिलता आज बीकानेर में कैमल फेस्टिवल का आगाज हुआ तो सोचा इस फेस्टिवल की यादगार अपने कैमरे में कैद करूं और अपने दोस्तों और घरवालों को यह दिखाओ बीकानेर का कैमल फेस्टिवल इतना रंग बिरंगा होता है यहां की अद्भुत हवेलियां मन को मोह लेती है यहां का कल्चर पाटा संस्कृति सब एक अद्भुत नजारा है।

Add Comment