ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन, बीकानेर की कार्यकारिणिी की महत्ती बैठक में अनेक निर्णय लिये गये । संगठन सचिव आर के शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष भूदेव शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में नलिन सारवाल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन, सैयद मुश्ताक अली ने पेंशनर्स के बकाया प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही, डी एल भटेजा ने विभिन्न प्रकार की खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन, संगठन के सदस्यों की बायोडेटा अपडेट करने तथा डायरेक्ट्री तैयार करने सहित अन्य विषयों पर विचार रखे जिस विचार विमर्श निर्णय लिये गये । वाई के शर्मा योगी ने पूर्व में सेवानिवृत बैंक कर्मचारी व अधिकारियों को संगठन में जोड़ने हेतु आव्हान किया । इसी संदर्भ में पारिवारिक पेंशनर्स के सदस्यता फार्म भरवाकर सदस्यता प्रदान करने की शुरूआत करने का निर्णय भी लिया गया । बैठक में संगठन की गतिविधियों में विशेष योगदान देने के लिये एस पी सोबती, कालूराम उपाध्याय व आर के श्रीमाली का माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर अभिनन्दन किया गया । बैठक में सुरेश चन्द्र शर्मा, मांगी लाल सेवग, रमेश गुप्ता, जेठाराम चौधरी, रामेश्वर लाल सुथार, माणक चंद सुथार, एस एल टेलर, सतेन्द्र शर्मा, गौरीशंकर खत्री, एम एम एल पुरोहित, सी एस आचार्य, जे पी वर्मा ने भी विचार रखे ।
Add Comment