बीकानेर। कंज्यूमर कंफेडरेशन ऑफ इंडिया देशनोक ब्लॉक का गठन करते हुए अध्य्क्ष ओमप्रकाश गौदारा ने बताया कि देशनोक इकाई अध्य्क्ष पद पर शक्ति सिंह चौहान , महासचिव रमजान खान ,उपाध्यक्ष महावीर शर्मा, वीरेंद्र देपावत , कोषाध्यक्ष उदाराम लुहार, मीडिया प्रभारी हरिषत सुराणा, सुखदेव सुथार, स्वरूप सुथार,मुकेश सोनी, पंकज चारण सदस्य बनाये गए हैं । गौदारा ने बताया कि नोखा में उपखण्ड अध्य्क्ष अधिवक्ता दीनदयाल छिम्पा द्वारा आयोजित 3 दिसम्बर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कार्यकर्ता भाग लेंगे कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण के सदस्य व प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ,जिला अध्यक्ष श्रेयांस बैद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे ।














Add Comment