बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ, बिस्कुट वाली गली, स्वास्थ्य भवन, के पास बीकानेर, के प्रांगण में उपप्रधान केसरी चंद सुथार एवं मांगीलाल सुथार वरिष्ठ स्काउट द्वारा अपने परिजन स्वर्गीय धापू देवी पत्नी स्वर्गीय चेनाराम सुथार की स्मृति में एक कक्षा कक्ष का पुनर्निर्माण एवं सुसज्जित करवायाl उक्त कक्षा कक्ष का स्काउट गाइड के प्रशिक्षण, रक्तदान शिविर, प्रशिक्षण शिविर आदि हेतु उपयोग में होगाl
इस कक्षा कक्षा का आज दिनांक 19 जनवरी 2025 को लोकार्पण किया गयाl इस अवसर पर स्काउट गाइड परिवार के पदाधिकारी एवं भामाशाह परिवारजन उपस्थित रहेl उपस्थित महानुभावों में डॉक्टर विजय शंकर आचार्य, डॉक्टर उमाकांत गुप्त, रामजस लिखला, देव आनंद पुरोहित, पीके मित्तल , मांगीलाल सुथार , घनश्याम स्वामी , कृष्ण लाल सुथार , प्रदीप सुथार , ओम प्रकाश सुथार, प्रकाश सुथार , उमाशंकर शर्मा, विमला सुथार, गोविंद सुथार, बलराम, हितेश वैष्णव , पंकज भटनागर , महेश शर्मा उपस्थित रहेl लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन भुवनेश्वर साध सचिव स्थानीय संघ बीकानेर द्वारा किया गया
Add Comment