NATIONAL NEWS

कम्प्यूटर अनुदेशक की परीक्षा देने जयपुर गए युवक की परीक्षा केंद्र में जनेऊ उतरवाई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कम्प्यूटर अनुदेशक की परीक्षा देने जयपुर गए युवक की परीक्षा केंद्र में जनेऊ उतरवाई

जयपुर के विद्या नगर स्थित ज्ञान ज्योति चिल्ड्रन एकेडमी का मामला
पुलिस अधिकारी ने जनेऊ उतारने पर ही परीक्षार्थी को दिया केंद्र में प्रवेश

नागौर । राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जयपुर में आयोजित कम्प्यूटर अनुदेशक की परीक्षा में एक ब्राह्मण परीक्षार्थी से उसकी जनेऊ उतरवाने का मामला सामने आया है। युवक नागौर के अमरसिंह कॉलोनी का वाशिंदा है। पीड़ित के साथ कुछ और भी ब्राह्मण जाति के परीक्षार्थी थे मगर उन्हें पुलिस अधिकारी ने अंदर जाने दिया जबकि नागौर के परीक्षार्थी को जनेऊ नहीं उतारने पर अंदर जाने से रोक दिया। पीड़ित बार बार अपने धर्म संस्कार की दुआई देता रहा मगर अंत में उसे जनेऊ उतारने पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।
दरअसल नागौर की अमरसिंह कॉलोनी निवासी राहुल जोशी पुत्र केके जोशी ने कम्पयूटर अनुदेशक के दो अलग अलग पदों के लिए आवेदन किया हुआ था। शनिवार को बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की परीक्षा विद्याधर नगर इलाके की ज्ञान ज्योति चिल्ड्रन एकेडमी में उसका सेंटर आया था। राहुल जोशी ने मीडिया को बताया कि जब वह 10 बजे वाली परीक्षा के लिए सेंटर पर पहुंचा तो वहां मौजूद राजवीर जाखड नामक पुलिस अधिकारी ने उसको चैक किया और फिर शक होने पर सारे कपड़े उतरवा दिए। अंत में शरीर पर जनेऊ मिली तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि जनेऊ उतारो। इस पर राहुल ने धर्म संस्कारों का हवाला देते बताया कि ये जनेऊ उतरती नहीं है लेकिन पुलिस अधिकारी अपनी जिद पर अड़ गया और उसे प्रवेश देने से इनकार कर दिया। काफी आग्रह करने के बाद भी वह समझने को तैयार नहीं हुआ तो परीक्षा में बैठने से देरी होने के कारण आखिरकार राहुल जोशी ने जनेऊ उतारकर पुलिस अधिकारी को दी तभी उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।

दूसरे दिन परीक्षा में किसी ने नहीं उतरवाई जनेऊ
राहुल जोशी ने बताया कि रविवार को सीनियर कम्प्यूटर अनुदेशक के पद के लिए भी उसकी परीक्षा जयपुर की जनता कॉलोनी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में सेंटर था मगर दूसरे दिन वहां किसी भी अधिकारी ने उसकी जनेऊ नहीं उतराई। एक ही परीक्षा के लिए दो अलग अलग नियम समझ से परे हैं। जनेऊ एक ब्राह्मण तत्व की निशानी है। जिस तरह सिख की पगड़ी नहीं उतराई जा सकती ठीक वैसी ही नियम जनेऊ को लेकर भी है मगर फिर भी पुलिस अधिकारी ने उसे चार सौ पांच सौ परीक्षार्थियों के बीच जलील किया है। गौरतलब है कि महिला अभ्यर्थियों से मंगलसूत्र उतरवाने की भी खबरें पहले सामने आ चुकी है मगर जनेऊ उतरवाने की यह पहली घटना ही सामने आई है। नकल रोकने के लिए सरकारी प्रयास ओछे साबित हो रहे हैं ऐसे वे अब परीक्षार्थियों को ही तंग व परेशान करने लगे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!