बीकानेर। आज साँय क़रीब 6 बजे सूचना मिली कि धर्मकाँटे के पास करनी इंडस्ट्रियल एरिया बीकानेर में एक युवक मृत अवस्था में मिला ।
मृतक का नाम प्रताप पुत्र नारायण निवासी मुक्ता प्रसाद बीकानेर हैं ।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस के साथ सोयेब , मो जुनैद ख़ान , रमज़ान आदि मौके पर पहुँचे।
संबंधित थाना पुलिस की जाँच व निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल पहुँचाया ।।
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई, मो जुनैद ख़ान, ताहिर हुसैन, रमजान,मो सतार, राजकुमार खड़गावत आदि मौके पर मौजूद रहे।
Add Comment