भिवाड़ी ।’अमृता प्रकृति संवर्धन अभियान’के तहत रोटरी क्लब भिवाड़ी शक्ति,लघु उद्योग भारती [महिला इकाई)एवम् ऑरियंट सिन्टैक्स के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांथलका में वृक्षारोपण किया गया । जिसमें 40 वृक्ष लगाए गए और सभी वृक्षों (पीपल,नीम,जामुन बड़,पिलखन,आदि) का मातृशक्ति के द्वारा रोपण किया गया । ‘एक पेड़ मां के नाम’ इस अभियान के तहत जगह-जगह निरंतर पेड़ लगाए जा रहे हैं क्योंकि एक महिला ही उस पेड़ की पालना व देखभाल बच्चों के समान कर सकती है । पेड़ लगाना आसान है लेकिन उसको बड़ा करना और उसकी देखभाल एक चुनौती है । वृक्षों के लिए गड्ढे खुदवाने की व्यवस्था लघु उद्योग भारती की अध्यक्षा मीना जैन के सौजन्य से की गई । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पारुल टुंडवाल, हरिराम शर्मा वाइस प्रेसिडेंट ऑरियंट सिंटैक्स , मीना जैन अध्यक्षा लघु उद्योग भारती ,डॉ नवनीता शर्मा अध्यक्षा रोटरी क्लब भिवाड़ी शक्ति, सीमा जालान ,विनीता टिकमानी, आशा अग्रवाल एवं विद्यालय की अध्यापिकाएं और बच्चे उपस्थित रहे ।
Add Comment