करना है तो करें नहीं तो मना करें… पायलट गुट की CM गहलोत से मांग; एक बात का डर भी जताया
वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा, ‘जो मांगें युवाओं को जायज लगती हैं वो हमको (पायलट गुट) को भी जायज लगती हैं। मैं मुख्यमंत्री जी से मांग करना चाहता हूं कि जल्द से जल्द इन मांगों पर ध्यान दें।’


राजस्थान की राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों के मन में यह सवाल घर बना चुका है कि क्या कभी अशोक गहलोत और सचिन पायलट में सबकुछ ठीक होगा? सीएम गहलोत और पायलट का दिल मिलाने के लिए बीते दिनों आलाकमान ने एक बैठक भी की थी। हालांकि जानकारों के मुताबिक मीटिंग का कोई नतीजा नहीं निकला। कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेताओं के बीच विरोध की दीवार दिनोंदिन और ऊंची होती जा रही है। ऐसे में पायलट गुट के एक नेता ने खुलकर अपनी बात रखी है। कांग्रेस विधायक ने कहा, यह पायलट साहब का मुद्दा नहीं है यह युवाओं की मांग है। आइए समझते हैं पूरा मामला…
पायलट गुट की मांग?
कांग्रेस नेता और सचिन पायलट के खास कहे जाने वाले विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा, ‘जो मांगें युवाओं को जायज लगती हैं वो हमको (पायलट गुट) को भी जायज लगती हैं। मैं मुख्यमंत्री जी से मांग करना चाहता हूं कि जल्द से जल्द इन मांगों पर ध्यान दें। जिससे यह संदेश जाए कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं। वसुंधरा जी के खिलाफ जो पायलट साहब ने मांग उठाई थी उसपर कार्रवाई की जाए। अगर करना है तो करें नहीं करना है तो मना करें।’



‘हम आलाकमान के साथ हैं’
पायलट गुट के नेता ने आगे कहा, ‘कार्यकर्ता असमंजस में हैं कि जो फोटो वेणुगोपाल जी के साथ प्रस्तुत की गई थी क्या वो सही है या अभी तक गड़बड़ चल रहा है। हम सब लोग पायलट साहब के साथ हैं। जो भी उनका इशारा होगा वो हम सब करेंगे। आज भी हमारी निष्ठा आलाकमान के साथ है और कांग्रेस का हाथ मजबूत करना चाहते हैं। लेकिन हमारी जो मांग थी उसपर कार्रवाई होनी चाहिए। हम अपने लिए नहीं लड़ रहे हैं हम राजस्थान की जनता के लिए लड़ रहे हैं। लड़ाई जब तक पूरी नहीं हो जाएगी तब तक हम लड़ते रहेंगे।’
एक डर भी जताया
सोलंकी ने पायलट-गहलोत विवाद पर आलाकमान की चुप्पी पर इशारों में एक डर भी जताया। उन्होंने कहा, ‘हम वेट एंड वॉच की स्थिति में नहीं हैं। जब तक सब कुछ साफ नहीं हो जाएगा तब तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अंदर जोश नहीं आएगा। जो कुछ होना है वह जल्दी होना चाहिए। आलाकमान को जो भी फैसला लेना है लेना चाहिए। हम सब आलाकमान के साथ हैं।’ यानी पायलट गुट का यह साफ संदेश है कि जब तक आलाकमान पायलट-गहलोत मुद्दे को सॉल्व नहीं करेगी तब चुनाव में कार्यकर्ता जोश के साथ नहीं जुटेंगे।


गौरतलब है कि राजस्थान में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। पायलट-गहलोत की बढ़ती दूरी को खत्म करने के लिए बीते दिनों आलाकमान ने दोनों के साथ एक अहम बैठक भी की थी। माना जा रहा था कि इस बैठक में सुलह का फॉर्मूला भी पेश किया गया। हालांकि जानकारों का यह मानना है कि दोनों नेताओं में नाराजगी जस की तस बनी हुई है। बैठक के बाद सचिन पायलट ने कहा था कि वह अपनी मांगों पर कोई भी समझौता नहीं करेंगे। कांग्रेस को इस बात का डर है कि कहीं दोनों नेताओं के आपसी रार की वजह से चुनाव में पार्टी का नुकसान न हो जाए। ऐसे में सचिन पायलट के खास कहे जाने वाले वेद प्रकाश सोलंकी ने अपनी मांग सीएम गहलोत और आलाकमान के सामने रखी है।
Add Comment