कलेक्टर को छोड़कर पूरा प्रशासनिक ढांचा चेंज:एसपी ज्ञानचंद को दो दिन में हटाया, थोरी को एडीएम की कमान
झुंझुनूं
झुंझुनूं एसपी राजर्षि राज वर्मा को लगाया
सरकार की ओर देर रात जारी की गई तबादला सूची का झुंझुनूं में बड़ा असर नजर आया है। दो दिन पहले लगाए झुंझुनूं एसपी को हटा दिया गया है। इसी तरह 2018 में एडीएम रहे नरेन्द्र थोरी को झुंझुनूं में फिर से एडीएम लगाया गया है।
एसपी ज्ञानचंद यादव ने बुधवार को झुंझुनूं जॉइन किया था। अब उनकी जगह डूंगरपुर एसपी राजर्षि राज वर्मा को लगाया है। वहीं ज्ञानचंद यादव को डूंगरपुर भेजा है। इसके अलावा झुंझुनूं एसडीएम कविता गोदारा को बीकानरे लगाया है, उनकी जगह आमेर से सरिता शर्मा को लगाया है।
झुंझुनूं से एपीओ होकर गई सुप्रिया कालेर को मण्डावा, सूरजगढ़ में सुमन सोनल, खेतड़ी में वर्षां शर्मा व उदयपुरवाटी में मोनिका सामोर को एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार हवाई सिंह यादव को नवलगढ़ में सहायक कलक्टर के पद पर लगाया गया है। नवलगढ़ में उपखंड अधिकारी रही सुमन सोनम को सूरजगढ़ में एसडीएम लगाया है।
सुप्रिया कालेर को मण्डावा एसडीएम लगाया
सुमन सोनम को सूरजगढ़ में एसडीएम लगाया
झुंझुनूं में सहायक कलक्टर रही प्रतिभा डोटासरा को लोक सेवाएं एवं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग चूरू में सहायक निदेशक पद पर लगाया गया है। दिलीप सिंह को नीमकाथाना से मलसीसर में एसडीएम लगाया है।
वहीं मलसीसर एसडीएम राजेश सुवालका को उपखंड अधिकारी रेल मगरा के पद पर लगाया गया है। मोजमाबाद के एसडीएम हेमंत कुमार को बुहाना में एसडीएम के पद पर लगाया है। उदयपुरवाटी के एसडीएम कल्पित शिवरान को उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ में लगाया है।
मंडावा के एसडीएम ओमप्रकाश चंदेलिया को उपखंड अधिकारी छत्तरगढ़ बीकानेर लगाया गया है। खेतडी एसडीएम जयसिंह को नवलगढ़ एसडीएम लगाया है। श्रीमाधोपुर एसडीएम दिलीप सिंह को मलसीसर लगाया है।
नवलगढ़ एसडीएम लखाराम को मूंडवा लगाया है। सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रूयल को केकडी एसडीएम लगाया है। वर्षां शर्मा को एसडीएम खेतड़ी लगाया है। मोनिका सामोर को एसडीएम उदयपुरवाटी लगाया है। इसी प्रकार चार पुलिस निरीक्षक व 7 उप निरीक्षक को इधर उधर किया है। झुंझुनूं कोतवाल राम मनोहर की जगह पवन कुमार चौबे को लगाया है। इसी तरह से 6 तहसीलदारां के भी तबादले किए है।
अनिता खींचड़ को फिर से झुंझुनूं लगाया
झुंझुनूं नगर परिषद के आयुक्त दिलीप पूनियां को एपीओ कर दिया गया है। उनकी जगह फिर से अनिता खीचड़ को लगाया है। वह जयपुर नगर निगम हेरिटेज में आयुक्त पद पर कार्यरत थीं। झुंझुनूं नगर परिषद में 2020, 2022 में भी आयुक्त रह चुकी हैं। कुछ नगरपालिकाओं में ईओ का पद भी संभाल चुकी हैं।
अनिता खींचड़ को फिर से झुंझुनूं लगाया
सीएमएचओं से लेकर पीएमओ बदले झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी की जगह डॉ. छोटे लाल गुर्जर को लगाया है। छोटेलाल पहले भी झुंझुनूं में सीएमएचओं के पद पर रहे चुके है। इसी तरह राजकीय बीडीके अस्पताल का पीएमआें पर बदल दिया गया है। उनकी जगह डॉ संदीप पचार को लगाया है।
झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. छोटे लाल गुर्जर को लगाया
राजकीय बीडीके अस्पताल का PMO डॉ संदीप पचार को लगाया
गंगाराम होंगे नए जेलर तबादला सूची में जेलर को भी बदला गया है। श्रीगंगानगर केन्द्रीय कारागृह के जेलर गंगाराम को झुंझुनूं लगाया है। वही झुंझुनूं जेलर ओमप्रकाश को श्रीगंगानगर भेजा गया है।
Add Comment