बीकानेर। किशमीदेसर बचाओ संघर्ष समिति मेघवालों का मोहल्ला किशमी दसर द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल के नेतृत्व में लगाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने मे आज भागीरथ जी जनागल सेवानिवृत्ति एसबीआई की अध्यक्षता में जारी रहा इस दिन मोहल्ले वासियों ने जिला प्रशासन का पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रदर्शन किया आज धरना स्थल पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने धरने को संबोधन किया जिसमें मनोज चदल भीम सेना लालचंद मेघवाल एडवोकेट जिला अध्यक्ष डॉक्टर अंबेडकर अधिवक्ता संस्था राजस्थान बीकानेर हनुमान जी गर्ग सेवा निवृत्ति ए जी एम पूर्व पार्षद हजारी देवड़ा बद्री प्रसाद गहलोत ठेकेदार नथमल की चदल राकेश गहलोत गोविंद जनागल रामलाल जी गर्ग सीताराम जी जनागल आदि ने धरने को संबोधित किया धरना स्थल पर किश मिदेसर मोहल्ले सहित आसपास के क्षेत्र से सेकड़ों कि तादाद मै महिला व पुरुषों ने भाग लिया खबर लिखे जाने तक अनिश्चितकालीन करना जारी है।
Add Comment