GENERAL NEWS

कृष्ण चन्द को भारत श्री सम्मान…..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


कृष्ण चन्द को भारत श्री सम्मान
बीकानेर, 31 मई 25, राजस्थानी साफा पाग़,पगड़ी कला संस्कृति संस्थान के कृष्ण चंद्र पुरोहित को जयपुर में स्थित भव्य फाउंडेशन के बैनर तले आगामी 1 जून 25 को सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी ,जगतपुरा, जयपुर के कालिंदी ऑडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय मैती सम्मेलन और भारत श्री सम्मान 2025 से नवाजा जाएगा।जिसमें बीकानेर की साफा पाग पगड़ी विशेषज्ञ और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर कृष्ण चंद्र पुरोहित को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के समस्त पदाधिकारी ने खुशी जाहिर की।
भव्य फाउंडेशन के निदेशक निशा माथुर ने बताया कि हर बार की तरह कई देशों का साथ जनकपुर ,नेपाल काठमांडू, कनाडा, आटवां, डरबन ,साउथ अफ्रीका ,दोहा, कतर ,केप टाउन ,अफ्रीका ,मास्को रूस ,मस्कट ओमान ,सिडनी ऑस्ट्रेलिया ,नीदरलैंड यूरोप ,सिंगापुर ,usa, शिकागो मॉरीशस, लेस्टर यूके ,लंदन ,घाना गणराज्य, पश्चिम अफ्रीका ,सेन एंटोनियो , टैक्सस ,संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑकलैंड, न्यूजीलैंड ,ढाका ,बांग्लादेश ,आदि देश से व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा इस बार कई खेलों के खिलाड़ी प्रोग्राम में शिरकत कर रहे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर भारत को गोल्ड और सिल्वर में अन्य मेडल के साथ परचम लहराया है जैसा की पावरलिफ्टिंग, संगीत ,योग ,बेसबॉल , रोप स्किपिंग,हैंडबॉल ,खो खो ,आदि खेल के साथ-साथ एक से बढ़कर एक हमारे गणमान्य अतिथिगण जिन्होंने राष्ट्रपति अवार्ड ,वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर , पदम श्री, बड़े-बड़े उच्च अधिकारी अवार्ड साथ ही होंगे ,साथ ही देश-विदेश में की जानी-मानी नई हस्तियां जिसमें खेल, कला ,शिक्षा ,साहित्य ,संस्कृति, समाज सेवा ,फैशन ,ज्योतिष ,कृषि ,नृत्य ,संगीत ,मीडिया, कुकिंग ,पत्रकारिता ,जादूगरी ,मेडिकल ,साइंटिस्ट ,और अन्य प्रतिभागी शिरकत कर रही है। देश-विदेश और प्रदेश से आप जैसे कुछ हीरे चुनकर लाए हैं।
संस्कृति प्रेमी मोहित पुरोहित ने बताया कि यह प्रोग्राम देश की संस्कृति पर आधारित है । हर रंग आपको देखने को मिलेगा हर धर्म का सम्मान होगा । एक तरह जहां पंजाब अमृतसर ,चंडीगढ़ ,से हमारे कुछ सिख समुदाय के आबादी है वहीं गंगा जमुना तहजीब की मिसाल ,कुछ ही हिंदी उर्दू शायर हमारे वरिष्ठ साहित्यकार ,का आशीर्वाद भी मिलेगा । साथी ऐसे कई स्टेट होगा जहां से लोग नहीं है वह व्यक्ति साथ होंगे जो कुछ शरीर रूप से अक्षम ,और कुछ ऑटिज्म वॉरियर्स बच्चे भी होंगे।
संस्था के गौरी शंकर व्यास एवं धर्मेंद्र छगानी ने बताया कि कृष्ण चंद्र पुरोहित की विशेष योग्यता के आधार पर उन्होंने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ खेल, शिक्षा ,साहित्य एवं संस्कृति ,विशेषज्ञ जो की बीकानेर राजस्थान से आपने अब तक साफा,पाग,पगड़ी के क्षेत्र में 38 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर बीकानेर का नाम सुनहरे अक्षरों में भारत में उल्लेखनीय कार्य करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है । जिन्होंने सबसे पहले सबसे बड़ी पगड़ी बांधने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया । साथ ही हाथों की उंगली पर पगड़ी बांधने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ,और पेंसिल पर पगड़ी बांधने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, टेस्ट ट्यूब पर पगड़ी बांधने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, माचिस की तूलिका पर पगड़ी बांधने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, और फिलहाल सुई की नोक पर पगड़ी बांधकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जो कि पूरे विश्व में परचम फहराया।
संस्था के राजेश जी रंगा ने बताया कि बीकानेर स्थापना दिवस के रूप में 538 वर्ष से चली आ रही परंपरा एवं लोक सौहार्द का प्रतीक शौर्य का प्रतीक जिसे हम चंदा कहते हैं पतंग उसको 35 साल से चंदा बनाकर उसे उड़कर अनोखी परंपरा का निर्वहन करते हुए समाज में अच्छे संदेश को बहुत अच्छे ढंग से प्रदर्शित किया है ,इसके साथ ही खेल ,कला ,शिक्षा ,साहित्य ,और संस्कृति के साथ-साथ समाज सेवा में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देते हैं।
संस्था के हरिनारायण आचार्य ने बताया कि कृष्ण चंद्र पुरोहित ने पत्रकारिता ,पुस्तकालय अध्यक्ष ,आशुलिपि ,खेल, शिक्षा ,और वकालत, के साथ-साथ विद्यार्थियों के काउंसलिंग ,और एंकरिंग ,के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्य में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर गोपी किशन छगानी, अशोक पुरोहित, राजू रंगा, नंदकिशोर रंगा, नरेंद्र आचार्य, उमेश आचार्य, भुवनेश आचार्य, आशीष रंगा, रामेश्वर स्वामी, संजय स्वामी, महेश पुरोहित, राकेश किराडू, किशन व्यास भाई श्री,
श्याम सुंदर किराडू, उमेश पुरोहित, आदित्य पुरोहित, शिवदत्त व्यास, राममूर्ति व्यास, हंसराज देवड़ा, विमल किशोर व्यास,आदि व्यक्तियों ने खुशी जाहिर की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!