NATIONAL NEWS

केंद्रीय कर्मचारियों को फेस्टिवल गिफ्ट, मोदी कैबिनेट ने दी महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने को मंजूरी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई है। सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) का फैसला लिया गया है। यह नवरात्र में कर्मचारियों के लिए यह फेस्टिवल गिफ्ट है।

नवरात्र में हुई कैबिनेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। 7th Pay Commission के तहत लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी।

केंद्रीय कर्मचारियों को ऐसे मिलेगा फेस्टिवल गिफ्ट

महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी से 46 फीसदी किया गया है।

महंगाई भत्ते में वृद्धि 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगा।

इसका मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जुलाई और अक्टूबर के बीच की अवधि के एरियर के साथ नवंबर महीने से बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।

इस फैसले से 47 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।

जिनका न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है, उनके वर्तमान 42 प्रतिशत डीए के परिणामस्वरूप 7,560 रुपए की अतिरिक्त मासिक आय होती है। 46 प्रतिशत डीए पर उनका मासिक वेतन 8,280 रुपये बढ़ जाएगा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!