केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को अब राजस्थान में भी मिलेगी जेड श्रेणी की सुविधा, आईबी रिपोर्ट के फैसले के बाद
नई दिल्ली: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखेंद्र सिंहावत की सुरक्षा का अनुमान लगाया गया है। अब शेखावत को राजस्थान में भी जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। आईबी की रिपोर्ट के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ गई है। पिछले दिनों रायपुर के महारानी कॉलेज में हुए बवाल के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंहावत भी वहां मौजूद थे।
इस घटना के बाद आईबी की ओर शेखावत की ओर से खतरे की रिपोर्ट के बाद उन्हें राजस्थान में भी जेड श्रेणी की सुरक्षा पर फैसला हुआ। इससे पहले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पंजाब, पश्चिम बंगाल, दिल्ली सहित कुछ अन्य राज्यों में जेड श्रेणी की सुरक्षा मिल रही थी। अब रिपोर्ट के बाद राजस्थान में भी उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। इसके तहत सीआरपीएफ के 33 कमांडो उनके लिए तैनात रहेंगे।

Add Comment