NATIONAL NEWS

केंद्र सरकार द्वारा राज्यों में दी जाने वाली 1962 एनिमल एम्बुलेंस प्रदेश में शुरू करने की मांग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। जीव जंतु कल्याण अधिकारी श्रेयांस बैद ने केंद्र सरकार द्वारा राज्यों में दी जाने वाली 1962 एनिमल एम्बुलेंस प्रदेश में शुरू करने की मांग की हैं।

राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में मानद जीव जंतु कल्याण अधिकारी श्रेयांस बैद ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों में दी जाने वाली 1962 नम्बर की एनिमल एम्बुलेंस पशु पालन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों में प्रत्येक 10 (दस) गांवों के लिए एक एम्बुलेंस मोबाइल यूनिट की घोषणा की गई थी व उसकी राशि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से वहन कर राज्य द्वारा ली जानी है वर्तमान में प्रदेश भर में लम्पि के प्रकोप ने गायों को अपने आगोश में ले लिया है । एवं उनका पूर्ण रूप से अभी तक उपचार भी नही हो पाया है । ऐसे समय मे ये मोबाईल यूनिट कारगर साबित होगी व गांव व किसान के पशुधन को बचाने में भी सहायक साबित होगी बैद ने इस एम्बुलेंस की सेवा को अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी शुरू करवाई जाने की मांग की जिससे किसान व किसान का पशुधन सुरक्षित रह सके ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!