कोटा। कोटा जिला ग्रामीण पुलिस के चेचट थाना इलाके में ग्राम काल्याखेड़ी से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां परिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने अपनी पांच बेटियों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। घटना की जानकारी से आसपास के इलाकों में कोहराम मच गया। ग्राम काल्याखेड़ी में घटना के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची चेचट थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी छह शवों को बाहर निकालकर स्थानीय सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है जहां पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच आए दिन होने वाली कलह से तंग आकर एक महिला ने 5 बच्चियों के साथ कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। जिसमें 45 वर्षीय महिला बादाम बाई पत्नी शिव लाल, सावित्री 14 साल, अंजलि 7 साल, काजल 5 साल, गुंजन 3 साल, रचना 1 साल पुत्री शिव लाल निवासी काल्याखेड़ी ने मासूम बेटियों को साथ लेकर को सामुहिक जान दे दी। प्रथम दृष्टया मामला परिवारिक झगड़े से जुड़ा सामने आ रहा है। पुलिस ने मामले में महिला के पति और पांच बेटियों को पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Add Comment