NATIONAL NEWS

कोटा में नाकेबंदी के दौरान यूट्यूबर एल्विश यादव को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ के बाद छोड़ दिया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कोटा में नाकेबंदी के दौरान यूट्यूबर एल्विश यादव को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ के बाद छोड़ दिया

YouTuber Elvish Yadav Arrested: बिग बॉस फेम और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार करने की बात गलत निकली है. राजस्थान के कोटा में पुलिस ने उसे पकड़ा जरूर था लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया

बिग बॉस विनर एल्विश यादव गिरफ्तार नहीं हुआ है, कोटा ग्रामीण की सुकेत थाना पुलिस ने पूछताछ

यूट्यूबर एल्विश यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

YouTuber Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी-2 सीजन के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार करने की जानकारी गलत निकली. पहले यह जानकारी सामने आई थी कि शनिवार को राजस्थान के कोटा में एल्विश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन थोड़ी ही देर बाद यह जानकारी सामने आई कि कोटा के सुकेत में ग्रामीण पुलिस ने उसे नाकेबंदी के दौरान पकड़ा जरूर था, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया. 

मालूम हो कि बीते दिनों नोएडा में सपेरों की गिरफ्तारी के बाद एल्विश यादव पर रेव पार्टी और सांपों की जहर की सप्लाई का संगीन आरोप लगा था. जिसके बाद एल्विश यादव को तीन राज्यों की पुलिस तलाश रही थी. इस बीच सूचना आई थी कि राजस्थान के कोटा जिले में एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन बाद में कोटा की ग्रामीण पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद एल्विश यादव को छोड़ दिया. 

कोटा में नाकेबंदीके दौरान एल्विश यादव से पूछताछ करती पुलिस की टीम.

चुनाव के कारण नाकेबंदी पर पुलिस ने रोका

मिली जानकारी के अनुसार कोटा-झालावाड़ हाई पर कोटा की ग्रामीण पुलिस चुनाव को लेकर नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चला रही थी. यह दिल्ली-मुंबई रोड है. यहां दूसरे राज्यों के नंबर वाली कारों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में एल्विश यादव पंजाब नंबर की एक कार से आया. कार में एल्विश के साथ तीन और युवक सवार थे. जिसे पुलिस ने रोका. पूछताछ की, गाड़ी का पेपर देखा और उसके बाद छोड़ दिया. 

20 मिनट तक पूछताछ के बाद एल्विश यादव को छोड़ा

कोटा की ग्रामीण पुलिस ने एल्विश यादव को करीब 20 मिनट तक रोके रखा. उससे पूछताछ की. जिसमें एल्विश और उसके साथियों ने मुंबई से दिल्ली जाने की बात कही. हालांकि नाकेबंदी से निकलने के बाद एल्विश यादव को मुंबई की ओर जाने की बात सामने आई है. 

एल्विश यादव के गाड़ी का पेपर चेक करते पुलिस के अधिकारी.

गिरफ्तारी की खबर आग की तरह फैली
इस बीच मीडिया में यह खबर फैल गई कि एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. जयपुर से पुलिस के वरीय अधिकारियों ने भी एल्विश की गिरफ्तारी की बात कह दी. लेकिन बाद में कोटा ग्रामीण की पुलिस ने एल्विश को रोकने और पूछताछ कर छोड़ने की बात कही.

कोटा के पुलिस ने बताया- वांटेंड नहीं होने की बात पर किया रिलीज 

एल्विश यादव को पकड़े जाने के मामले में कोटा के सुकेत थाना प्रभारी विष्णु शर्मा ने मीडिया से बताया कि चुनाव को लेकर हाई वे पर नाकेबंदी की गई है. इस दौराब पीबी नंबर की एक कार को रोका गया. इसमें 3-4 लोग सवार थे. इसमें एक ने अपना नाम एल्विश यादव बताया. हमने एल्विश के बारे में नोएडा के संबंधित थाने के पुलिस अधिकारी से बात की. उन्होंने कहा कि अभी मामले की जांच जारी है. एल्विश यादव वांटेंड नहीं है. उनसे यह जानकारी मिलने के बाद हमने एल्विश यादव को रिलीज कर दिया.

कहीं यह पुलिस का फेल्योर तो नहीं
कहा जा रहा है कि कोटा की ग्रामीण पुलिस को एल्विश पर लगे आरोपों की जानकारी नहीं थी. नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों की जानकारी भी पुलिस को नहीं थी. ऐसे में पुलिस ने उसे रोका तो जरूर लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया. इस पूरे प्रकरण से पुलिस के फेल्योर होने की बात भी कही जा रही है. 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!