बीकानेर। रविवार को मुरलीधर व्यास नगर के कोडाणा भैरव मंदिर, गार्डन में भैरव भगवती मंडल द्वारा हर साल की भांति आयोजित मल मास की थाली, पंचामृत अभिषेक और महाप्रसाद के आयोजन के शुभ अवसर पर भक्तों द्वारा कोडमदेसर धाम से पवित्र ज्योत पदयात्रा के माध्यम से लाई गई।
भैरव भगवती मंडल के किशन ओझा ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष होता है, परन्तु इस साल बाबा की असीम कृपा से भक्तों द्वारा कोडमदेसर धाम से पवित्र ज्योत लाई गई। जिसमें उमेश ओझा, पवन मिड्ढा, गिरिराज ओझा, रामप्रसाद ओझा, दाऊ जी व्यास, केपी बिस्सा, संतोष जी पुरोहित, गोपाल ओझा, जयदीप ओझा, पुनीत शर्मा, किंग राज, भैरव भजन गायक यश ओझा, कन्हैयालाल व्यास, उदित नारायण व्यास, मुरली सोनी, मनीष ओझा, भवानी शंकर भोजक, मनीष सारस्वत, रौनक सोनी, कृष्णा व्यास केपसा, लखन स्वामी, भानु शर्मा, लक्ष्य स्वामी, मोहित महात्मा, महेश जोशी आदि शामिल रहें।
महाप्रसाद में शहर के अनेक गणमान्यजन, भक्त आदि ने प्रसाद ग्रहण किया और भैरव बाबा के धोक लगाई। आयोजक मंडल ने सभी आगंतुक भक्तों का आभार व्यक्त किया।
Add Comment