NATIONAL NEWS

कोलायत की जनता के भरोसे की सदैव रक्षा करूंगा- अंशुमान

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गांवों में अंशुमान सिंह का भव्य स्वागत

बीकानेर। कोलायत विधान सभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी का कोलायत के गांवों में ग्रामीण खुले मन से स्वागत कर उन्हें अपना मुखर समर्थन दे रहे है। भाटी ने सोमवार को लालमदेसर, बासी-बरसिंहसर, पलाना व स्वरूपदेसर में सघन जन सम्पर्क कर अपने लिए समर्थन जुटाया। भाजपा प्रत्याशी भाटी जिस गांव में भी जाते हैं वहां भाटी से मिलने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग जमा होते हैं व भाजपा प्रत्याशी को विश्वास दिला रहे है कि क्षेत्र की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी है। इसलिए आगामी 25 तारीख को भाजपा के पक्ष में खुलकर मतदान करेगी।

समुन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि सोमवार को भाजपा प्रत्याशी भाटी सर्वप्रथम लालमदेसर पहुंचे । लालमदेसर पहुंचने पर उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने अंशुमानसिंह को फूल मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाटी ने कहा पिछले पांच सालों में कोलायत में विकास के नाम पर व्यापार ही हुआ है। अभी कुछ माह पहले ही बिजली की कटौती के कारण किसानों की लाखों रूपये की फसलें बर्बाद हो गयी । यह हालात तो उस समय थे जब ऊर्जा मंत्री कोलायत के ही विधायक थे। भाटी ने कहा पिछले दस सालों में कोलायत क्षेत्र सहित पूरे राज्य में कांग्रेस के नुमाईंदों को लूट की छूट मिली हुयी थी आम आदमी के छोटे-मोटे काम के लिए भी सरकारी दफ्तरों में रिश्वत देनी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि आप वोट देकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके भरोसे की रक्षा करूंगा। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों में मुख्य रूप से मनोहर सियाग, सुरेश विश्नोई ने क्षेत्र की जनता की और से भाटी को विश्वास दिलाया कि भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मत दान कर रिकॉर्ड मतों से आगे रखेगें। भाटी इसके बाद बासी-बरसिंहसर पहुंचे यहां पर भी सैकड़ों की तादाद में जमा हुए ग्रामीणों ने भाटी का जोर दार स्वागत किया । इस अवसर पर ग्रामीणों ने भाटी से कहा कि नैवली लिग्नाईट कॉरपोरेशन के सीएसआर फंड से ग्रामीण अभी तक वंचित है। भाटी ने ग्रामीणों से कहा कि वे आगामी 25 तारीख को भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करें। मैं आपके प्रतिनिधि के तौर पर आपकी इस समस्या का समाधान निकालने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा दूंगा। इस अवसर पर डॉ. सहीराम सियाग मण्डल अध्यक्ष, गुमानाराम सारण, गुमानाराम गोदारा व गोपालदास ने भाटी को विश्वास दिलाया कि वे इस क्षेत्र से उन्हें रिकॉर्ड मतो से आगे रखेगें ।

भाटी इसके बाद पलाना पहुंचे पलाना में उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाटी का भव्य स्वागत करते हुए गांव की समस्याओं से भाजपा प्रत्याशी को अवगत कराया। उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए अंशुमानसिंह भाटी ने पलाना में बंद पड़े चार ट्यूबवैल को शुरू करवाने का वादा किया उन्होंने कहा कि आप मुझे वोट की ताकत देवे मैं गांव के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। भाटी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे चुनाव में उनका साथ व समर्थन दें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके लिए चौबीस घंटे उपलब्ध रहूंगा। सभा में उपस्थित नैनाराम नायक, स्वरूप दास, तेजपालसिंह, सोहनसिंह, परमानन्द नायक, नारायणराम मेघवाल, रामचन्द सियाग, जेठाराम गोदारा, दीपाराम सियाग, नारायणसिंह, किसनाराम, गिरधारी सियाग, रणजीत कुकणा, रामचन्द्र मेघवाल, करणीसिंह, स्वरूप राणा, गोविन्दराम नायक, रतनसिंह चाहौन, धनाराम उप-सरपंच, चेतनराम, भंवरलाल मेघवाल, लक्ष्मणराम मेघवाल, मनोज सुथार, मदन सियाग, मदन कड़वासरा, हुकमाराम सियाग, मदनलाल सियाग, धनाराम सियाग, ताराचन्द दुडिया, तोलाराम मेघवाल, राजु मांझ, कालुसिंह भाटी, जयपालसिंह भाटी व रामपाल भादू सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाटी को विश्वास दिलाया कि वे आगामी 25 तारीख को भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान करेगें। इसके बाद भाटी स्वरूपदेसर में भी संघन जन सम्पर्क कर समर्थन जुटाया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!