क्रांतिकारी गिरजाशंकर आचार्य की रात्री को तबियत बिगड़ी
एक सूत्रीय मांग को लेकर अखिल राजस्थान बाबू एकता द्वारा दिनांक 24/11/2022 से
बीकानेर- जयपुर पैदल मार्च जारी है दिनांक 29/11/22 2022 शत्रि 8.30 बजे एक क्रांतिकारी गिरजाशंकर आचार्य का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण उन्हें बीकानेर भेजना आवश्यक हो गया । काग्रेश के प्रवक्ता नितिन वत्स की कार से क्रांतिकारी को बीकानेर लाया गया है आचार्य जी के सीने में तेज दर्द है चिकिसक कि देखरेख में इनका ईलाज चल रहा है । पूरे प्रदेश से गिरजाशंकर जी की के स्वास्थ्य की कुशलता से शुभकामना प्राप्त हो रही । तीनो क्रन्तिकारियो ने 200 km की यात्रा पूरी कर ली है और मन्त्रालयिक कर्मचारियों को ग्रेड पे 3600 के लिये संघर्षरत है मदनमोहन व्यास ओर कमलनारायण आचार्य ने रसीदपुरा से यात्रा अभी वापस शुरू कर दी है ।

Add Comment